बस्ती, जनवरी 15 -- बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के दुधौरा में विवादित जमीन पर गिट्टी गिराने की बात पर मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में जयप्रकाश यादव निवासी दुधौरा थाना कोतवाली ने बताया कि विपक्षी विवादित जमीन पर मिट्टी गिरा रहे थे। प्रार्थी और परिवार के लोग रोकने गए। इस पर विपक्षी ने गालीगलौज करते हुए वादी की बेटी अर्पिता यादव, सीमा यादव व पत्नी शशिकला यादव के साथ मारपीट किया। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण कुमार, प्रशान्त कुमार, रामेन्द्र उपाध्याय निवासी दुधौरा थाना कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...