कन्नौज, दिसम्बर 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के मुडिय़ा गांव में विवादित जमीन पर निर्माण कराने का विरोध करने पर दबंगों ने पीडि़त पक्ष के साथ मारपीट कर जमकर पथराव किया। पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। पीडि़त का आरोप है कि वजह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के पुलिस ने उसके ही खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। पीडि़त ने उच्चाधिकारियों से मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। मुडिय़ा निवासी हरिविलास ने बताया कि उसके मकान के उत्तर की तरफ पड़ी जगह पर कोर्ट में वाद विचाराधीन है। इसके बाद भी दबंगों ने जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अवैध रूप से निर्माण सामग्री एकत्र कर दी है, जब उसका विरोध किया, तब उन लोगों ने गालीगलौज कर झगड़ा फसाद पर अमादा हो गए। उसने तहसीलदार से मामले की शिकायत की। तहसीलदार ने थानाध्यक्ष तालग्राम को नियमानुसार आवश्यक कार...