रुडकी, नवम्बर 22 -- अनाज मंडी में विवादित एक जमीन पर नगर निगम ने भी शनिवार को अपना बोर्ड लगा दिया है। बोर्ड पर नगर निगम ने कुछ हिस्सा का उल्लेख करते हुए अपना बताया है। जबकि इस जमीन पर कई दिनों से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। आरोप है कि नगर निगम अपनी जमीन को खुर्द बुर्द करते हुए किसी भूमाफियां को दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...