फतेहपुर, नवम्बर 16 -- खखरेरू। क्षेत्र के पौली गांव निवासी एक महिला ने गांव के ही लोगों पर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर मकान निर्माण कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के रहने वाले लोगो द्वारा उसके घर के सामने स्थित उसकी जमीन पर कब्जा कर मकान निर्माण कराया जा रहा है। बताया कि पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया था। लेकिन एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। महिला ने काम रुकवाने की गुहार लगाई है। वहीं कार्यवाहक थाना प्रभारी दिव्यांश पांडेय ने बताया कि शिकायत मिली है मौके की जांच करवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...