मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। विल्सोनिया कॉलेज परिसर में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पौधरोपण कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज समूह के निदेशक डॉ. आशीष संतराम एवं कॉलेज प्राचार्या डॉ. लाजमीत कौर, कॉलेज के प्रशासन प्रमुख आविस रेविस ने किया। इस दौरान अमरूद, सागौन, अमलताश आदि का रोपण सभी संकायों के छात्र-छत्राओं ने किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल ने सभी पौधो की विशेषताएं बताईं। कालेज में इस उपलक्ष्य में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर डॉ. राजेश भारद्वाज, डॉ. रविंद्र चौहान, डॉ. सारिका खन्ना, डॉ. अंकिता अग्रवाल, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. मुक्ता राठौर, डॉ. बीना पाल, उमेश चंद्र शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...