नोएडा, अगस्त 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जनपद में विलय किए गए 35 स्कूलों में 15 अगस्त पर ध्वजारोहण से बाल वाटिका की शुरुआत की गई। इस मौके पर विद्यालय में अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। वही बच्चों के लिए बाल वाटिका में सभी सुविधाएं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जनपद में 50 से कम छात्रों की संख्या वाले विद्यालयों को विलय किया गया है, जिसके बाद करीब 35 स्कूल के भावनाओं को खाली किया गया है। अब इनके भावनाओं का इस्तेमाल बेसिक शिक्षा विभाग बाल वाटिका के लिए हुआ है, जिसमें बाल वाटिका उद्घाटन 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ किया गया। बच्चों की सुविधाओं के हिसाब से सभी चीज विद्यालय में दुरुस्त की गई है, ताकि छात्रों को कोई परेशानी ना हो। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि विलय हुए 35 स्कूलों में बाल वाटिका के ...