मोतिहारी, जुलाई 7 -- मोतिहारी, एसं। मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के रुलही में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुफस्सिल मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा व संचालन अतुल दास ने किया। इस अवसर पर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन और सामाजिक- राजनीतिक यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। सांसद श्री सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी विलक्षण प्रतिभा के स्वामी थे। उन्होंने अल्पायु में ही उल्लेखनीय सफलता प्राप्त किया था। वे 33 वर्ष की अल्पायु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में उनकी उपलब्धि तथा ख्याति निरन्तर आ...