रामगढ़, सितम्बर 23 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सुईयाडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में बैठक करके विरोध मार्च सफल बनाने का निर्णय लिया है। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कुर्मी/कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने के विरोध में 24 सितम्बर को पैदल विरोध मार्च सफल बनाने का निर्णय लिया है। यह विरोध मार्च रामगढ़ फुटबॉल मैदान से रामगढ़ डीसी कार्यालय तक निकाला जाएगा। ग्रामीणों ने पूरी एकजुटता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया है। वहीं 25 सितम्बर को हेसालौंग में जयंत गांगुली की स्मृति दिवस में शामिल होने का निर्णय लिया है। बैठक में सोहराय किस्कू, रस्का हेम्ब्रम, सुनील किस्कू, संजय टुडू, धानू टुडू, थुड़का टुडू, बबलू हेम्ब्रम, बाबूराम टुडू, किसुन मुर्मू, जितेन्द्र हेम्ब्रम, महादेव टुडू, लक्ष्मण टुडू, गोपाल मुर्मू, रूपल बेसरा उपस्थ...