कानपुर, मई 15 -- कानपुर। बड़े स्तर पर विरोध के बाद माध्यमिक के अशासकीय व स्ववित्तपोषित विद्यालयों में समर कैंप की अनिवार्यता समाप्त की गई। राज्य परियोजना निदेशक के स्तर से इसका पत्र जारी किया गया है। अब प्रधानाचार्य उपलब्ध संसाधनों आदि के आधार पर स्वयं इस बारे में निर्णय ले सकेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में समर कैंप की अनिवार्यता का बड़े स्तर पर विरोध हो रहा था। इसे अब ऐच्छिक कर दिया गया है। यह निर्णय केवल अशासकीय व स्ववित्तपोषित विद्यालयों के लिए ही किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...