गया, जून 18 -- बेलागंज प्रखंड के शंकरपुर गांव में देर शाम पुलिस प्रशासन के सामने अवैध रूप से बना 32 घरों को तोड़ा गया। पुलिस करीब शाम के तीन बजे से अतिक्रमण मुक्त करना चालू किया जो करीब 6:30 बजे शाम तक चला। इस बीच में अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन अंचलाधिकारी गजानंद मेहता के समझाने बुझाने के बाद शांत हो गए। अंचलाधिकारी गजानंद मेहता ने बताया कि सरकार के नियम अनुसार और जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 32 घरों के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ था। जो की सरकारी आम गरमजरूआ जमीन में अवैध रूप से बना कर रह रहे थे। जिसे शंकरपुर ग्राम में आने-जाने के लिए रास्ता भी नहीं प्राप्त था। इसी आलोक में कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि अतिक्रमण को मुक्त कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...