मेरठ, अगस्त 29 -- शहर को जाम मुक्त करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत गुरुवार को बच्चा पार्क से घंटाघर, रेलवे रोड से छतरी वाले पीर से जलीकोठी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से यातायात व्यवस्था में सहयोग बनाने की अपील की। व्यापारियों ने बिना नोटिस तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बेगमपुल से परतापुर तक शहर को जाम मुक्त करने के लिए अभियान चलाया। शाम के वक्त यातायात प्रभारी विनय कुमार शाही ने ट्रैफिक पुलिस के साथ दिल्ली रोड पर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया। कई दुकानदारों को चेतवानी दी गई। घंटाघर के पास नगर निगम की जेसीबी ने व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर नाला पाटकर लगाए गए जाल उखाड़ डाले। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र ...