फरीदाबाद, दिसम्बर 1 -- फरीदाबाद। नगर निगम ने सोमवार को बल्लभगढ़ के बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया। निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने अंबेडकर चौक पर अवैध निर्माण गिरा दिया। इसके अलावा बाजार में फैले अतिक्रमण को भी हटाया गया। रेहड़ी-पटरी वालों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस मौजूद रहने से स्थिति नियंत्रित रही। अभियान के दौरान बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक के पास नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने अवैध रूप से बनी एक दुकान को ढहा दिया। दुकानदार का दावा है कि उनकी दुकान पर कोर्ट ने स्टे दिया हुआ है। बावजूद इसके निगम ने उनकी दुकान को तोड़ दिया। यह कोर्ट के आदेशों की अवमानना है। दुकानदारों ने कहा कि अदालत में इसका अवमानना को लेकर मुकदमा किया जाएगा। दूसरी तरफ, निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं की है। अवैध निर्माण को तो...