प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता सिविल लाइंस बस अड्डे के सामने बनाई गई शहीद वॉल पर लगे पत्थर पर अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद के नाम से पंडितजी शब्द हटाने का विरोध हुआ। विरोध के बाद स्मार्ट सिटी के अफसरों ने पत्थर पर सफाई कराई और पंडितजी शब्द फिर से दिखने लगा। सिविल लाइंस बस स्टैंड के सामने प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहीद वॉल का निर्माण कराया गया था। यहां पर अमर शहीदों के चित्र के साथ उनके जीवन परिचय भी अंकित किया गया था। शहीद चंद्रशेखर आजाद उस दौर में साथियों के बीच पंडितजी नाम से चर्चित थे। यही कारण है कि उनके नाम के आगे पंडितजी लिखा था। आरोप है कि स्मार्ट सिटी के अफसरों के इशारे पर ही ठेकेदार ने पत्थर से पंडितजी शब्द हटाया था। इसका भारत भाग्य विधाता संस्था ने विरोध किया। संस्था के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने बताय...