गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम। जीएमडीए के इंफ्रा-एक के कार्यकारी अभियंता शेखर नांदल और उपमंडल अभियंता पवन कुमार से मोबिलिटी शाखा का अतिरिक्त चार्ज वापस ले लिया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा के निर्देश पर प्रशासनिक शाखा ने इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए हैं। गत 29 नवंबर को जीएमडीए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश बिदान ने इन दोनों अधिकारियों को मोबिलिटी शाखा का अतिरिक्त चार्ज सौंपा था, जिसके बाद मोबिलिटी शाखा में अंदरखाने विरोध शुरू हो गया था। यह मामला नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष पहुंच गया था। मोबिलिटी शाखा में पहले से ही एक कार्यकारी अभियंता कार्यरत हैं। ऐसे में दोनों अधिकारियों का चार्ज वापस ले लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...