जौनपुर, नवम्बर 6 -- खेतासराय। तीन सप्ताह बाद नगर में गुरुवार को दोबारा स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे कर्मचारियों को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान व्यापारियों से अधिकारियों की नोंक झोंक हुई। विरोध के चलते विभागीय अधिकारियों को स्मार्ट लगाने का काम रोकना पड़ा। इससे पहले 15 अक्तूबर को एसडीओ सौरभ मिश्रा और जेई संजय प्रजापति कर्मचारियों के साथ स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। व्यापारियों से बातचीत के बाद निर्णय लिया गया था कि दीपावली बाद व्यापारियों के साथ बैठक कर स्मार्ट मीटर के बारे में जागरूक किया जाएगा। फिर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा। गुरुवार को स्मार्ट मीटर लगाने विभागीय टीम बाजार में फिर पहुंच गई। लगभग आधा दर्जन स्मार्ट मीटर लग चुका था। तभी कुछ व्यापारियों ने इसका जबरदस्त विरोध कर ...