वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से बिजली निजीकरण के विरुद्ध चल रहे विरोध प्रदर्शन के एक साल पूरे होने पर गुरुवार को भिखारीपुर स्थित डिस्कॉम पूर्वांचल कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया। समिति के प्रदेश संयोजक इं शैलेन्द्र दुबे की अध्यक्षता में विभिन्न जलों के सैकड़ों कर्मचारियों और अभियंताओं का जुटान हुआ। इं. शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि ऊर्जा मंत्री अक्सर महाकुंभ की सफलता या उपलब्धि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से बताते हैं लेकिन उसे सरकारी विभाग ने उपलब्ध कराया। चमचमाती दूधिया रोशनी को विश्व ने देखा। वक्ताओं ने बताया कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन का एक साल पूरा होने पर देशभर में लाखों बिजली कर्मियों ने सड़कों पर उतर कर...