कन्नौज, नवम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भारा निवासी एक महिला ने अपने पति पर अवैध संबंधों के चलते मारपीट करने और उसे बचाने आए भाई को जमकर पीटा। साथ ही तीन माह के बच्चे को छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने गंभीर हालत में आए महिला और उसके भाई को सौरिख सीएचसी भेज कर मेडिकल परीक्षण कराया है। थाना क्षेत्र के गांव नगला भारा निवासी खुशबू पत्नी संजीव ने सौरिख थाने पहुंच कर आरोप लगाया कि 20 नवम्बर को उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की। जिसकी सूचना उसने अपने मायके जनपद मैनपुरी के गांव पुसेना में की। उसका भाई रामकुमार व मां विटरानी 23 नवंबर को उसके घर ससुराल उसे देखने व पति संजीव वर्मा को समझाने के लिए आये थे।तभी शाम को पति संजीव वर्मा उसके भाई को भी गाली गलौज करने ल...