देहरादून, अक्टूबर 12 -- विरासत महोत्सव के दोपहर के सत्र में रविवार को सुपर बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बाइक के इंजन की गर्जना ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 26 बाइकर्स ने दून की सड़कों पर एक जोशीली राइड में हिस्सा लिया। कौलागढ़ रोड स्थित ओएनजीसी के डॉ.बीआर आंबेडकर स्टेडियम से शुरू यह बाइक राइड देहरादून कैंट, दिलाराम चौक, राजपुर रोड से जाखन, मसूरी डायवर्जन से वापस कौलागढ़ रोड पहुंचकर समाप्त हुई। इस राइड के प्रतिभागियों में शशांक डोभाल कावासाकी निंजा 1400 आरआर बाइक चला रहे थे। उनके साथ कॉन्टिनेंटल जीटी 650 सीसी बाइक्स के साथ कई अन्य राइडर्स भी थे, जिनके बेड़े में क्लासिक एवं आकर्षण विविधता से भरे सुपर बाइक्स शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...