दरभंगा, फरवरी 26 -- दरभंगा। मिथिला संस्कृत शोध संस्थान को वैश्विक पहचान मिलेगी। इस विरासत का संरक्षण करना मेरी प्राथमिकताओं में है। ये बातें कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री सदस्य उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व में अभिनंदन के दौरान राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कही। उन्होंने शोध संस्थान में दशकों से संकलित प्राचीन व दुर्लभ पांडुलिपियों में सन्नहित ज्ञान के सम्यक प्रचार-प्रसार की बात कही। मौके पर संस्कृत विवि के पीजी साहित्य विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो. संतोष पासवान, एमएलएसएम कॉलेज के रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद मोहन झा भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...