बिजनौर, सितम्बर 23 -- पर्याप्त गन्ने के अभाव में किसान सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता को बढ़ाकर 5000 टी.सी.डी. करने की मांग पर अब पूर्ण विराम लग गया है। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक ने पत्र के माघ्यम ने जानकारी दी कि मिल विस्तारीकरण प्रस्ताव अवसान कर दिया गया है। किसान सहकारी चीनी मिल स्नहरोड़ की पेराई क्षमता को बढ़ाकर 5000 टी.सी.डी. करने की मांग को लेकर आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पत्र लिखा था। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक कुमार विनीत ने आरटीआई कार्यकर्ता को भेजे एक पत्र में कहा कि चीनी मिल का क्षमता विस्तार 5000 टी.सी. डी. करने की दशा में क्षमता अनुरूप गन्ना उपलब्धता होने में संशय की स्थिति है। एक पेराई सत्र में लगभग 90 लाख कुंतल गन्ने की आवश्यकता होगी। जो उपलब्ध नहीं होगा।...