पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। विराट हिंदू सम्मेलन के लिए संध्या फेरी का आयोजन किया गया। आगामी 18 जनवरी को आयोजित होने वाला वाले विराट हिंदू सम्मेलन के लिए महा मातेश्वरी मंदिर निरंजन कुंज कॉलोनी से एक भव्य संध्या फेरी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिंदू समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सम्मेलन के प्रचार हेतु पत्रक वितरण किया गया। संध्या फेरी निरंजन कुंज कॉलोनी से प्रारंभ होकर अयोध्यपुरम, गणेशपुरम, संजय रॉयल पार्क, तिरुपति गोल्डन पार्क होते हुए नकटा दाना पर समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे मार्ग में जयघोषों एवं भजन-कीर्तन के माध्यम से धार्मिक वातावरण का निर्माण किया गया। इस दौरान विभाग के संचालक ओमप्रकाश, जिला प्रचारक दुष्यंत कुमार, नगर प्रचारक कुलदीप कुमार,स्वतंत्र देवल,जगदीश सक्सेना, विशाल ...