बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- श्री गोपाल संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में चल रहे निष्काम, भक्ति, ज्ञान और यज्ञ के समापन दिवस पर विराट संकीर्तन सम्मेलन का आयोजन किया गया। विराट संकीर्तन में हाथरस, अतरौली, खुर्जा समेत अन्य कई जगहों से संकीर्तन मंडलियां पहुंचीं। जिसमें भक्तों ने पधारकर प्रभु नाम संकीर्तन का गुणगान कर महोत्सव में भक्त राधे राधे के नाम की मस्ती में झूम उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन, राधा कृष्ण के पूजन के बाद प्रभु के महामंत्र जाप के साथ हुआ। मंडल के संकीर्तन सम्राट मोहित मित्तल और उनके सहयोगी संकीर्तनकार प्रभु नाम संकीर्तन किया, तो श्रद्धालु अपने स्थान पर खड़े होकर नृत्य करने के लिए मजबूर हो गए। इस दौरान मंडल के सचिव रमेश कुमार बंसल ने कहा कि प्रभु नाम संकीर्तन का जीवन में बहुत महत्व है। संसार में प्रभु नाम का संकीर्तन ही मनुष्य...