अलीगढ़, अगस्त 11 -- हरदुआगंज, संवाददाता। क़स्बा के श्री जागेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास महोत्सव में रविवार रात को विराट रसिया दंगल का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विवान प्रॉपर्टी की टीम ने किया। जागेश्वर सेवा समिति ने रसिया दंगल के अध्यक्ष श्याम शर्मा व मुख्य अतिथि मुल्कराज यादव, मनोज पुंडीर, अरविन्द चौहान, किशलेन्द्र सिंह, केकू, रूपेंद्र यादव, डॉ मनीष यादव को पगड़ी व पटका पहनाकर का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक रविंद्र शर्मा एवं राहुल राघव रहे। रसिया दंगल के प्रथम दौर में बनवारी लाल उर्फ बन्नो रसिया गायक ने गुरु वंदना से रसिया का शुभारंभ किया। उनके जवाब में रामवीर प्रधान हाथरस ने देश की राजनीति के गठबंधनों पर करारा प्रहार करते हुए गीत सुनाए। इसी क्रम में लाला चंदोमल रसिया अखाड़ा हाथरस के गायक रामवीर सिंह ने बनवारी उर्फ बन्नो को...