मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- शहर के प्रेमपुरी निवासी विराट चौधरी पुत्र विकास बालियान का उत्तर प्रदेश 14 वर्षीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। यूपी क्रिकेट टीम में चयन होने पर मुजफ्फरनगर के क्रिकेट जगत में हर्ष की लहर रही। विराट चौधरी शहर के एसडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है और मुजफ्फरनगर स्टेडियम में क्रिकेट कोच अंकुर कुमार के पास कोचिंग करता है। विराट चौधरी के उत्तर प्रदेश अंडर 14 क्रिकेट टीम में चयन होने पर मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, विकास राठी, रोहित चौधरी, ओमदेव सिंह, संजय शर्मा, कुशलपाल सिंह ने खिलाड़ी को मनोबल बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...