नई दिल्ली, फरवरी 24 -- विराट कोहली के शतक के दम पर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कोहली समेत 6 और भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। मैच के बाद हिटमैन ने स्पिन तिकड़ी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या को मेंशन किया। उनका कहना है कि बॉलिंग यूनिट के एक साथ परफॉर्म करने की वजह से ही टीम पाकिस्तान को 241 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। बता दें, इस स्कोर को टीम इंडिया ने 6 विकेट और 45 गेंदें शेष रहते हासिल किया। यह भी पढ़ें- CT पॉइंट्स टेबल में भारत बना नंबर-1, आज मिल सकता है SF का टिकट; पाकिस्तान बाहर! रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, "जिस तरह से हमने शुरुआत की व...