नई दिल्ली, जून 4 -- विराट कोहली के लिए 3 जून 2025 का दिन उनके क्रिकेटिंग करियर के सबसे खास दिनों में से एक रहेगा, क्योंकि उन्होंने 17 प्रयासों में असफल रहने के बाद 18वें प्रयास में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। इस जीत के बाद वे अपने आंसू नहीं रोक पाए। आईपीएल जीतने के बावजूद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम को जगजाहिर किया। वे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आज भी उस फॉर्मेट से उनका लगाव है। यही वजह है कि विराट कोहली ने कहा है कि आईपीएल टेस्ट क्रिकेट से पांच पायदान नीचे है। दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद इस बारे में बात की। पिछले महीने उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और अब आईपीएल 2025 फाइनल जीतने के बाद उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, ...