नई दिल्ली, मई 11 -- दुनियाभर में रविवार को (11 मई) को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। यह दिन दुनिया की सभी मांओं को समर्पित है। लोग अपने-अपने अंदाज में मां के प्रति प्यार का इजहार कर रहे हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है। तीन मां कोहली के दिल के बेहद करीब हैं, जिनकी तस्वीर उन्होंने शेयर की। एक तस्वीर में कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर कोहली के बचपन की है, जिसमें वह अपनी मां के साथ हैं। कोहली ने तीसरी तस्वीर अपनी सास की शेयर की, जिसमें उन्होंने अनुष्का को गोद में ले रखा है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन लिखा, ''दुनिया की सभी माओं को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं एक मां की कोख से पैदा हुआ, एक मां ने मुझे बे...