अररिया, दिसम्बर 10 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी 24 दिसंबर से तीन जनवरी तक विराटनगर वार्ड एक शांतिचौक के समीप मोरंग व्यापार संघ के बैनर तले आयोजित होने वाले विराट ट्रेड एक्सपो (व्यापार मेला) की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है। मोरंग व्यापार संघ के अध्यक्ष अनुपम राठी , वरिष्ट उपाध्यक्ष अनिल साह , एक्सपो संयोजक अमित शारडा ने बताया कि टिकट शुल्क नेपाली मुद्रा 150 रखा गया है। बता दें कि मोरंग व्यापार संघ कोशी महोत्सव बिक्रम संवत् 2053, पूर्वांचल औद्योगिक व्यापार मेला 2057, विराट महोत्सव 2062, विराट महोत्सव 2070, विराट ट्रेड एक्सपो 2075, विराट ट्रेड एक्सपो 2078 तथा मोरंग व्यापार संघ एक्सपो 2080 का सफल आयोजन कर चुकी है। आयोजक के अनुसार एक्सपो में भारतीय कंपनी का स्टॉल भी रहेंगे। बताया कि व्यापार मेला में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक...