वाराणसी, जून 5 -- सारनाथ/बाबतपुर, हिटी। भगवान बुद्ध का अस्थि अवशेष वियतनाम से 36 दिन बाद बुधवार को मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर में वापस लाया गया। महाबोधि सोसायटी के महासचिव भिक्षु पी. शिवली थेरो के नेतृत्व में अस्थि कलश की पूजा के बाद मंदिर के तहखाने में स्थापित कर दिया गया। इसके बाद धर्म चक्र प्रवर्तन सूत्र पाठ हुआ। इससे पूर्व एयर इंडिया के विमान से अस्थि अवशेष दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया। डीएम सत्येंद्र कुमार ने कलश पर पुष्प अर्पित किया। वहां से पूरी सुरक्षा के साथ कलश को सड़क मार्ग से सारनाथ लाया गया। सारनाथ में बौद्ध मंदिर में धम्म सभा हुई। इसमें डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि बुद्ध का संदेश जन-जन के लिए उपयोगी है। इसे आत्मसात कर प्रत्येक व्यक्ति जीवन में शांति स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि बनारस में बुद्ध की अस्थि का होना सभ...