जमशेदपुर, जुलाई 18 -- विमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राएं पूर्वी सिंहभूम जिले की आदिम जनजातियों का गहन सर्वे करेंगीं। आज से इसकी शुरुआत होगी। छात्राओं की 17 टीमें इस कार्य में शामिल होंगीं। 15 टीमों में छह-छह जबकि दो में सात-सात छात्राएं शामिल की गईं हैं। ये छात्राएं नौ प्रखंडों में रहने वाले 3539 परिवारों के 13,615 सदस्यों पर विशेष अध्ययन या शोध करेंगीं। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इसकी अनुमति दे दी है। जिला प्रशासन की ओर से इन छात्राओं के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था। सभी संबंधित बीडीओ को इन छात्राओं को सहयोग का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। यह सर्वे करीब एक महीने तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...