नई दिल्ली, जून 15 -- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद रीम शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें पैप्स रीम से उस हादसे के बारे में पूछ रहे होते हैं। हालांकि. रीम उस बार पर कुछ भी रिएक्ट नहीं करती हैं। रीम का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग उन्हें ये कहकर ट्रोल करने लगे कि उन्हें देश में हुई इतनी बड़ी घटना की जानकारी तक नहीं है। अब रीम शेख ने ट्रोल्स को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सगी बहन एयर इंडिया में प्लेन उड़ाती हैं।रीम ने ट्रोल्स को दिया जवाब रीम ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की। उसमें रीम ने लिखा- सबसे पहले, विमान दुर्घटना के बारे में ना जानने के लिए मुझे ट्रोल करने वाले लोग, ऐसा करना बंद करें। मेरी बहन एयर इंडिया के प्लेन उड़ाती है। मेरी सगी बहन। जब क्रैश हुआ, तो मुझे सबसे पहले पता चला...