मुजफ्फर नगर, जून 13 -- गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना के अध्यक्ष मुफ्ती फरमान क़ासमी व जिला मीडिया प्रभारी मौ. आसिफ कुरैशी ने हादसे को मानवीय त्रासदी बताते हुए कहा कि हम इस हादसे में मारे गए तमाम लोगों को खिराजे अकीदत पेश करते है और उनके परिजनों के लिए सब्र की दुआ करते हैं। इस हादसे ने हमें सहमा दिया ओर यह बहुत ही दुखद घटना है। जमीयत के पदाधिकारियों ने हादसे की उच्च स्तरीय, पारदर्शी और समयबद्ध जांच कराई जाने की भी मांग की। शोक व्यक्त करने वालो में हाफिज तहसीन, हाफिज राशिद, मुफ्ती वसीम, मुफ्ती असरार, मुफ्ती यामीन, मौलाना आसिफ, कौशर राणा, अशरफ़ कुरैशी, नवेद फरीदी, हाजी शराफत आदि शामिल रहे।

हिंदी हि...