नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई है। हादसे में यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और नागरिकों सहित 260 लोग मारे गए थे। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने इस याचिका को इसी तरह की चिंता जताने वाले एक लंबित मामले के साथ संलग्न कर दिया। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता, दिल्ली विश्वविद्यालय के शोध छात्र और अधिवक्ता अखिलेश कुमार मिश्रा से याचिका की प्रति अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल को देने को कहा। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव शकधर ने कहा कि उनके मुवक्किल इस दुखद घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...