गिरडीह, जून 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के मृतकों को शुक्रवार को भाकपा माले ने श्रद्धांजलि दी। पपरवाटांड़ माले कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के रिहायशी इलाकों में एयर इंडिया की फ्लाइट गिरने से जिनकी मौत हुई उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान माले के जिला कमेटी सदस्य व नगर सचिव राजेश सिन्हा ने कहा कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है और सरकार को न सिर्फ पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा देना चाहिए बल्कि विमानन सुरक्षा व्यवस्था की भी उच्चस्तरीय समीक्षा करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। जिला कमेटी सदस्य कन्हाई पांडे ने हादसे के जांच की मांग की। सभा की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी...