प्रयागराज, फरवरी 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के सभी अमृत स्नान बीत चुके हैं। नागा संन्यासी और कल्पवासी भी लौट चुके हैं लेकिन श्रद्धालुओं का रेला कम नहीं हो रहा है। अब वीआईपी श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ा है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों और यात्रियों की संख्या का रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है। विमानों के शतक के बाद अब चार्टर प्लेन की आवाजाही का भी शतक पूरा हो गया है। प्रयागराज एयरपोर्ट से 18 फरवरी को पहली बार चार्टर प्लेन की आवाजाही ने शतक लगाया। कुल 120 चार्टर प्लेन आए और गए। 60 चार्टर प्लेन से 283 यात्री आए और 60 चार्टर प्लेन से 385 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ानें भरी। यानी एक दिन में 668 यात्रियों ने हवाई यात्रा की। वहीं, शेड्यूल विमानों की बात करें तो 67 विमान आए और उतने ही उड़ान भरें। इनमें इंडिगो की 22, एलाइंस एयर क...