दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं अयोध्या राजसदन के अधिपति विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र के निधन पर ब्राह्मण काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर झा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. झा ने कहा कि यह समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र मूल रूप से दरभंगा जिले के सकरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के निवासी थे। उन पर मिथिला को गर्व है। उन्होंने कहा कि समाज तथा धर्म के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनके निधन से धार्मिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...