चम्पावत, जून 3 -- चम्पावत। छतार चम्पावत निवासी विमला खर्कवाल को महिला आदर्श अवार्ड दिया गया है। दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ फाउंडेशन (सीआईआई) के वार्षिक व्यापार समिट में विमला को एक लाख रुपये की धनराशि दी गई। बायफ चम्पावत के परियोजना अधिकारी पीएस रावत ने बताया कि छोटे उद्यमों की स्थापना को प्रेरित करने के लिए विमला को पुरस्कार दिया गया है। बताय कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक जुड़ाव व सूक्ष्य उद्यम चार श्रेणी में चार-चार प्रतियोगी चुने गए। उत्तराखंड से चम्पावत जिले के छतार निवासी 29 वर्षीय विमला खर्कवाल को पुरस्कार दिया गया है। विमला बायफ व एनआरएलएम में कार्य करते हुए महिलाओं को उद्यम स्थापना के लिए प्रेरित कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...