गुमला, मई 16 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा प्रखंड के विमरला पंचायत के भेलवाडीह पूरनापानी गांव के ग्रामीणों ने बीडीओ को शिकायत की, कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल एनीमिया की जांच पूरी नहीं की गई है। गुरुवार को पंचायत भ्रमण पर पहुंचे बीडीओ दिनेश कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टीम भेज कर ग्रामीणों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही बीडीओ ने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अबुवा आवास योजना के लाभुकों से शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। साथ ही राशन डीलरों को नियमित और तयशुदा प्रावधानों के तहत अनाज वितरण के सख्त निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...