बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- बृहस्पतिवार को सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के यूपीएससी परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल करने वाले पुरातन छात्र विभोर भारद्वाज का विद्यालय में फूल मालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पुरातन छात्र विभोर भारद्वाज एवं विद्यालय के अध्यक्ष विजेंद्र दत्त शर्मा तथा प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया। विभोर भारद्वाज में अपनी संस्कृति का परिचय देते हुए हुए बताया कि मैंने यहा कक्षा 6 में प्रवेश लिया और कक्षा 12 तक की पढ़ाई मां सरस्वती के पावन प्रांगण में रहकर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...