हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। आप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान में ऑप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप अंडर 14 बॉयज और गर्ल्स प्रतियोगिता शुरू हो गई है। रविवार को विभोर श्रीवास्तव ने विराज वशिष्ठ को, रियान मंकर ने नीरव गुलिया को, अंश शर्मा ने मिलन शंकर को हराया। जबकि आरिफ कपूर को वॉक ओवर मिल गया। मैच के डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल के सचिव हेम कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता 19 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। मैच के चीफ रैफरी मुंबई को एंटन डिसूजा ने बताय कि इस अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में समस्त आनलाइन सिस्टम, स्कोरिंग आदि एटीएफ कजाकिस्तान से नियंत्रित व लाइव रहता है तथा स्कोर, ड्राज आदि वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...