गिरडीह, दिसम्बर 13 -- जमुआ, प्रतिनिधि। 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर विभूति देव जमुआ के थाना प्रभारी बनाए गए हैं। शनिवार को उन्होनें जमुआ थाना में योगदान दिया। इस दौरान नवपदस्थापित थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज बढ़ाई जाएगी। कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को दोपहिया अथवा चारपहिया वाहन चलाने पर रक्षक एप्प के जरिए कार्रवाई की जाएगी। सीट बेल्ट और हेलमेट वाहन चालकों के लिए अनिवार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...