समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- विभूतिपुर। मास्को के नाम से विख्यात विभूतिपुर विधानसभा में एक बार फिर से लाल झंडा का परचम लहराया। सीपीआईएम के अजय कुमार दूसरी बार जीत हासिल किया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू की रवीना कुशवाहा को 10281 मत से पराजित किया। इंडिया गठबंधन से सीपीआईएम प्रत्याशी अजय कुमार को 79246 वोट मिला। वहीं प्रतिद्वंदी एनडीए गठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी रवीना कुशवाहा को 68965 वोट प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी रूपांजलि कुमारी को 14456, तो जन सुराज के प्रत्याशी विश्वनाथ चौधरी उर्फ तूफान 13450 वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे। पांचवा स्थान नोटा पर भी 4807 वोट पड़े। वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद कुमार को 2574, निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल तांती को 2313, शशि भूषण दास को 1866, सुशांत कुमार को 1782, जनशक्ति जन...