समस्तीपुर, अगस्त 3 -- विभूतिपुर। रुक रुक हो रही भारी बारिश के कारण प्रखंड के विभूतिपुर पूरब पंचायत के विभूतिपुर बांध वार्ड 10 व 11 के बीच पर विशालकाय सिमल का पेड़ गिर गया। हालांकि वर्षा के कारण जान माल की कोई क्षति तो नहीं हुई, लेकिन पेड़ गिरने से 33 हजार, 11 हजार सहित एलटी के करीब एक दर्जन पोल व तार भी टूटकर धराशायी हो गये। फलत: सम्पूर्ण विभूतिपुर प्रखंड की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गयी। वहीं विभूतिपुर बूढ़ी गंडक नदी बांध वाली सड़क से भुसवर व नरहन जाने वाली सड़क पर यातायात भी बाधित हो गई। इस सड़क पर पेड़ और बिजली पोल दोनों गिरे हैं जिससे इस होकर आवागमन अवरुद्ध है। लोग घूमकर दूसरे रास्ते से होकर आना जाना कर रहे हैं। यह स्थिति रविवार की सुबह 9 बजे से बनी है। स्थानीय पंसस हिमांशु कुमार, ग्रामीण मुकेश कुमार सिंह, शेखर प्रसाद सिंह, भुसवर निवासी शशिक...