गाजीपुर, अक्टूबर 2 -- करंडा। चकिया की रामलीला के नौवें दिन मंगलवार को विभीषण शरणागत प्रसंग का सजीव मंचन किया गया। रामलीला समिति चकिया की ओर से आयोजित इस लीला में रावण ने विभीषण को अपमानित कर लंका से निष्कासित कर दिया। उसके बाद विभीषण श्रीराम की शरण में आते है। श्रीराम ने उन्हें गले लगाना भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। कलाकारों ने शानदार अभिनय और संवाद अदायगी से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। अमृत पांडेय (राम), आयुष (लक्ष्मण), रामप्रवेश (विभीषण), क्रांति (रावण) सहित सभी कलाकारों की भूमिका सराहनीय रही। मंचन के दौरान दर्शकों की तालियों से वातावरण गूंज उठा। बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु रामलीला देखने पहुंचे। समिति ने बताया कि आगे के दिनों में अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति और रावण वध जैसे प्रसंगों का मंचन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...