सिमडेगा, मार्च 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के सिमडेगा, ठेठईटांगर, कोलेबिरा, जलडेगा और महाबुआंग थाना में बुधवार को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी एवं सीओ के संयुक्‍त अध्‍यक्षता में लगे थाना दिवस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भूमि विवाद से संबंधित मामले रखे। मौके पर मामले का निष्पादन करने हेतु अधिकारियों ने साकारात्मक पहल किया। कार्यक्रम के दौरान सिमडेगा थाना में छह, ठेठईटांगर थाना में एक, कोलेबिरा थाना में चार, जलडेगा थाना में एक और महाबुआंग थाना में तीन मामलों को रखा गया। मौके पर विभिन्न कारणों से निष्पादित नहीं होने की स्थिति में अगली तिथि का निर्धारन किया गया। मौके पर काफी संख्‍या में ग्रामीण उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...