अररिया, जून 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। गहमागहमी के बीच सदस्यों ने अंचल, मनरेगा, स्वास्थ्य, नलजल योजना, आंगनबाड़ी, खाद्य आपूर्ति, लघु सिंचाई, आवास, बिजली, शौचालय, कृषि आदि समस्याओं को जोर शोर से उठाया। अध्यक्षता करते हुए 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष महेश साह ने कहा कि सरकार द्वारा सौ से अधिक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं को सही और पारदर्शी तरीके से सरजमीन पर उतराना है। कोई व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे इसका ध्यान रखना है। इसके लिए पदाधिकारियों को सहयोग देने की जरुरत है। अध्यक्ष पदाधिकारियों के अनुपस्थिति पर चिंता जातो हुए अगले बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। वह...