बोकारो, सितम्बर 27 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने नावाडीह प्रखंड में नौ विकास योजनाओं का भूमिपूजन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनान्तर्गत नावाडीह प्रखंड अंतर्गत भलमारा पंचायत के कुकुरलिलवा में आरइओ रोड से जमुनपनिया स्कूल तक पथ निर्माण कार्य, विधायक मद से बगजोबरा में छत्रधारी महतो के घर से देवाचंद महतो के घर तक नाली निर्माण, डीएमफटी फंड से प्रावि धधकीबेड़ा में अतिरिक्त वर्ग कक्षा निर्माण, विधायक मद से चपरी पंचायत भवन के बगल में पुस्तकालय भवन निर्माण व आयुष्मान आरोग्य मंदिर जीर्णोद्धार, चपरी के बेला व पिपराटांड़ के बीच नाला पर पुल निर्माण तथा गुंजरडीह में स्व डेगलाल महतो स्मारक तोरण द्वार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जीर्णोद्धार सह शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। सांसद प्रतिनिधि सुरे...