चंदौली, अक्टूबर 13 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठेकहा में सम्पन्न विभिन्न विकास कार्यों का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने रविवार की शाम को लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास कराना योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अब गांवों का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान सजाऊद्दीन ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलाने, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन, शौचालय निर्माण, तथा राशन कार्ड वितरण जैसे जनहित के कार्य कराए गए हैं। इसके साथ ही ग्राम में सीसी रोड, पक्की नाली, सी...