भागलपुर, अक्टूबर 14 -- नगर परिषद मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और डेंगू-मलेरिया के खतरे को देखते हुए पूरे नगर क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य करा रही है। नगर के सभी वार्डों में लगाए गए टीमों द्वारा फॉगिंग कराई जा रही है, ताकि लोगों को मच्छरों से राहत मिल सके। डेंगू से बचाव हो सके। टीम द्वारा प्रमुख मोहल्लों, गलियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर फॉगिंग मशीनों से दवा डालकर छिड़काव किया जा रहा है। सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि बरसात के बाद मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक मच्छरों की समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...