हाजीपुर, मई 4 -- लालगंज। सं.सू. लालगंज और करताहां थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लालगंज थाना ने पूर्व के मामले में अमरजीत राय पिता साधू राय ग्राम अगरपुर, थाना लालगंज और अवधेश कुमार राय पिता रामप्रमोद राय ग्राम भगवानपुर थाना वैशाली को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं करताहां थाना ने लड़की का पीछाकर उससे मारपीट करने के मामले में थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव के विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि पूर्व के एक मामले में भटौली भगवान पंचायत के पातेपुर गांव का विकास कुमार एक लड़की का पीछा करने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में आरोपित था। शनिवार की सुबह करताहां थाना को गुप्त सूचना मिली थी की विकास कुमार अपने घर पर आया हुआ है। सूचना के बाद पुलिस न...